शैलेंद्र श्रीवास्तव, अप्रैल 14 -- मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने चुनौतियों से जूझ रही बसपा प्रमुख से माफी मांगकर जहां वापसी करने के संकेत दिए हैं। वहीं पार्टी में नई ऊर्जा की आस जगाई है। उन्होंने यह साफ किया है कि वह रिश्तों-नातों से ऊपर उठकर पार्टी की सेवा करेंगे और बुआ का ही कहना मानेंगे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्‍या आकाश आनंद बसपा के अच्‍छे दिनों की वापसी करा पाएंगे? और भतीजे को लेकर मायावती ने एक बार फिर अपनी रणनीति क्‍यों बदली है? राजनीतिक जानकार आकाश के इस कदम को बसपा के घटते रहे जनाधार के बीच नई ऊर्जा के रूप में देख रहे हैं। आकाश की वापसी पार्टी के लिए कितनी लाभकारी होगा यह वक्त बताएगा, लेकिन चंद्रशेखर आजाद की चुनौती के बीच आकाश एक तेज-तर्रार युवा चेहरे के रूप में पार्टी में जोश भरें तो हैरत नहीं। बसपा में मौजूदा समय मायावती के अ...