लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ। महानगर स्थित हीवेट पॉलीटेक्निक में गुरुवार को एमएलसी मुकेश शर्मा ने उद्घाटन कर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया। 800 मी. बालक दौड़ में आकाश बाबू ने गोल्ड, मंटू यादव ने सिल्वर और अनुज मिश्रा ने ब्रॉंज मेडल जीता। वहीं बालिका वर्ग में सुधा यादव को गोल्ड, कोमल यादव को सिल्वर और लवी मौर्य को ब्रॉंज मेडल हासिल किया। इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य कुन्दन सिंह, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ. सुधाकर अस्थाना एवं प्रबन्ध समिति के सदस्य राजेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...