रांची, जुलाई 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। युवा लेखक भाईयों की जोड़ी आकाश दीप और गगन दीप की पुस्तक का विमोचन रविवार को गीतांजलि बैंक्वेट हॉल चिरौंदी में हुआ। पुस्तक विमोचन सह युवा प्रेरणा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, डीआईजी चंदन झा, सेवानिवृत्त आईएएस अनिल कुमार सिंह और एवं झारखंड राज्य गो सेवा आयोग के राजीव रंजन ने पुस्तक का लोकार्पण किया। आकाश दीप ने 'इट इज व्हाट इट इज और गगन दीप ने 'इट्स द फ्लॉजनाम की पुस्तक लिखी है। रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि आज के डिजिटल दौर में जहां युवावर्ग सोशल मीडिया की उलझनों में फंसा हुआ है। ऐसे समय में युवा लेखक आकाश दीप एवं गगन दीप द्वारा पुस्तक लेखन अत्यंत सराहनीय कार्य है। उन्होंने रवींद्रनाथ ठाकुर द्वारा रचित गीतांजलि का प्रसंग साझा करते हुए कई प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। क...