लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा के हाल में बनाए गए राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने अपनी नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी प्रमुख मायावती के प्रति दिल से आभार जताया है। आकाश आनंद ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, 'आदरणीय बहनजी का मुझे बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करने पर पूरे दिल से आभार एवं धन्यवाद अदा करता हूँ। साथ ही मैं पूरी निष्ठा और मेहनत से परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के आंदोलन को बहनजी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए पूरे जी-जान से काम करूँगा। पार्टी के मेरे सभी साथियों और नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...