गाजीपुर, अप्रैल 10 -- भांवरकोल। दोपहर में अचानक गरज चमक के साथ तेज हवा और बारिश के दौरान क्षेत्र के लौवाडीह गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 भेड़ों की मौत हो गई। कुंन्डेसर गांव निवासी शिवगोबिंद पाल अपनी भेड़ों को चराने के लिए लौवाडीह गांव के सिवान में गया था। इसी बीच दोपहर में आई आंधी पानी के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी कुल 14 भेड़ों की मौत हो गई। इस घटना में शिव गोबिंद बाल बाल बच गया। घटना के बाद तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...