गंगापार, जुलाई 15 -- कौंधियारा/करछना, हिसं। सोमवार को करछना थाना क्षेत्र के बोधा का पूरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। दूसरा युवक झुलस गया। बोधा का पूरा निवासी बृज मोहन का 19 वर्षीय बेटा अंकित कोटार्य अपने साथी गांव के ही अफसार अली के साथ मंगलवार सुबह बकरी चराने गया था। इस दौरान वह पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए पत्ती तोड़ रहा था कि आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसी के चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को तुरंत एम्बुलेंस से सीएचसी ले आया गया जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अफसार का इलाज चल रहा है। फोटो फाइल अंकित कोटार्य

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...