गौरीगंज, अप्रैल 10 -- अमेठी। गुरुवार को अमेठी जिले में मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह से ही तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि ने जनजीवन के साथ-साथ किसानों की मेहनत पर भी पानी फेर दिया। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक मवेशी की भी जान चली गई। खेतों में चल रही गेहूं की कटाई-मड़ाई थम गई। अमेठी तहसील के इमरती गांव में खेत में गेहूं काट रहीं 60 वर्षीय प्रभावती देवी पत्नी जसवंत की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जगदीशपुर क्षेत्र के भगीरथपुरम गांव में आम के पेड़ पर बिजली गिरने से एक मवेशी की जान चली गई। पूरे उमर गांव निवासी इंद्रपाल ने अपनी भैंस को भागीरथपुरम स्थित बाग में बांध रखा था। दोपहर के समय मौसम खराब होने के साथ आकाशीय बिजली पास...