बलिया, जून 23 -- बलिया, संवाददाता। जिले के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालक और अधेड़ की मौत हो गई। शुरूआती बरसात ने निकाय और पंचायतों की ओर से मानसून पूर्व की गई तैयारियों की पोल खोल दी है। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर, कस्बा और गांव की नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर आम रास्ता और सड़कों पर बहने लगा है। बांसडीह हिसं के अनुसार क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के खरीदहां में रविवार को वज्रपात से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। गांव निवासी बच्चन गोड़ का पुत्र अरुण अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजन से अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषत...