सोनभद्र, जून 27 -- अनपरा/घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गई तथा महिला झुलस गई, जबकि तीन मवेशी मर गए। अनपरा के जोगिन्द्रा गांव के टोला परसोधाई में बालक की मौत हो गई तथा घोरावल के कनेटी गांव में युवक की मौत हो गई, जबकि नौगई में महिला गंभीर रूप से झुलस गई। अनपरा थाना क्षेत्र के जोगिन्द्रा टोला परसोधाई में शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 10 वर्षीय किशन देव पुत्र देव शाह की मौत हो गई। वह अपने घर के बाहर खेत में जा रहा था। इसी दौरान आकशीय बिजली गिरी और वह उसी चपेट में आ गया। परिजन उसे अस्पताल ले गये लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष एसपी वर्मा ने बताया कि मृतक बालक का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कनेटी गांव में शुक्रवार ...