प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- वैशपुर। मानधाता थानाक्षेत्र के ढ़ेमा निवासी हासिम अली की 28 वर्षीय पुत्री सबीना बानो का निकाह नागापुर तिलौरी हड़ौर थाना लीलापुर निवासी एजाज अहमद के साथ हुआ था। उनका आठ माह का बेटा सफवान है। सबीना बानो अपने मायके ढ़ेमा आई थी। जहां गुरुवार शाम लगभग चार बजे उसके मायके की भैंस रस्सी तोड़कर घर से 300 मीटर दूर बकुलाही नदी के उस पार दूसरे के खेत में चली गई थी। सबीना भैंस पकड़ने के लिए गई तो वहां अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर मायके से ससुराल तक कोहराम मच गया। नायब तहसीलदार, कानूनगो और हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना किया। एसओ मानधाता अरविन्द सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...