सोनभद्र, सितम्बर 8 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। मध्य प्रदेश सिंगरौली के चितरंगी में खटाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे अचानक मौसम खराब हुआ.जब बिजली गिरी उस वक्त छात्र स्कूल के मैदान में खेल रहे थे। मृतक नमन गुप्ता 11वीं में पढ़ता था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अन्य विद्यार्थी भी घायल हो गए.जिसमें 9वीं की छात्रा अफरीदी और छात्र राजेश साहू शामिल हैं. घटना के तत्काल बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी पहुंचाया गया। चितरंगी एसडीएम सुरेश जाधव और तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह भी अस्पताल पहुंचे.उन्होंने घायलों की स्थिति जानी। चितरंगी बीएमओ हरिशंकर वैश्य ने बताया कि दोनों बच्चों की स्थिति ठीक है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...