प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। शनिवार दोपहर हुई झमाझम बारिश के दौरान बिजली गिरने से करछना में एक मौत हो गई, जबकि अलग-अलग स्थानों पर तीन लोग घायल हो गए। मौत करछना थाना क्षेत्र के भंडारा उमरगंज निवासी सुरेश भारतीय की हुई है। शाम को सूचना जिला प्रशासन के आपदा अनुभाग में भेजी गई। लेखपाल की सूचना के बाद मौके पर एसडीएम को भेजा गया। मरने वाले का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...