फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- फिरोजाबाद। आकाशीय बिजली ने विद्युत विभाग का एक बार फिर से हजारों का नुकसान कर दिया। उसायनी से संबद्ध 33 केवी लाइन पर बिजली गिरने से ककरऊ कोठी बिजलीघर पर एक ट्रांसफार्मर समेत कई विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद समूचे क्षेत्र रातभर अंधेरे में डूबा रहा। जानकारी मिलने के बाद विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। बिजली सप्लाई बंद होने से गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया वहीं उन्हें पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ा। हादसा सोमवार देर रात लगभग 10 बजे का बताया गया। ककरऊ कोठी एवं उसायनी के मध्य 33 केवी लाइन पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। आकाशीय बिजली गिरने के कारण ककरऊ कोठी बिजलीघर पर एक पावर परिवर्तक के अलावा दो इंसुलेटर तथा सीटी फुंक जाने से विद्युत उपकेंद्र से संबंधित सम...