बागेश्वर, जून 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। आकाशीय बिजली और मौसम ने आधे जिले की बिजली गुल कर दी। नगर क्षेत्र से लेकर गांव तक 15 से 24 घंटे बिजली गुल रही। बिजली के अभाव में लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बने रहे। फ्रीज में रखा पेय पदार्थ से लेकर आइसक्रीम तक खराब हो गई। सीएचसी सेंटर संचालक दिनभर हाथ में हाथ धरकर बैठे रहे। बिजली आपूर्ति सुचारु होने के बाद लोगों ने राहत ली। बुधवार की शाम जिला अस्पताल के पास स्थापित ट्रामा सेंटर के पास बिजली का पोल गिर गया। इससे नगर के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सरयू घाटी कपकोट के 12 गांव के लोगों ने बगैर बिजली के ही रात काटी। बागेश्वर-विजयपुर मुख्य लाइन में तकनीकी खराबी आने से कांडा, कमस्यार, दुग-नाकुरी के करीब 65 गांवों की बिजली गुल हो गई। आकशीय बिजली गिरने से वि...