गोपालगंज, सितम्बर 19 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर के बलेसरा वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई। बिजली ताड़ के पेड़ पर गिरी। इस घटना से गांव के सतीश गोस्वामी, कमल गोस्वामी, सुनील गोस्वामी और वाल्मीकि गोस्वामी के घरों में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ। घरों में लगे पंखे, टेलीविजन, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। प्रभावित परिवारों की मदद करने का प्रयास किया। बिजली कंपनी को घटना की जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...