गोंडा, सितम्बर 15 -- गोण्डा। बलरामपुर रोड स्थित सुभागपुर माल गोदाम के पास रहने वाले बरई नाम के व्यक्ति के घर के ऊपर सोमवार सुबह अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से घर में लगे बिजली के उपकरण जल गए। घर को भी नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है।बताया जाता है कि सुबह हल्की बारिश के साथ हवा चल रही थी तभी अचानक आकाशीय बिजली घर के पास गिर गई। इसी बिजली की चपेट में आकर घर के छज्जे और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जबकि घर में रखे बिजली के उपकरण वायरिंग सहित जल गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...