सोनभद्र, सितम्बर 8 -- दुद्धी। स्थानीय थाना क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव में रविवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक घायल हो गया जबकि बैल की मौत हो गई। परिजनों ने युवक को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया। तुर्रीडीह गांव निवासी 24 वर्षीय मोहित पुत्र हरिश्चंद, रविवार की रात करीब दस बजे अपने घर के सामने महुआ के पेड़ के नीचे मवेशियों को बांध रहा था। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ पर गिरी और उसकी चपेट में मोहित समेत एक बैल आ गया। हादसे में बैल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। परिजनों के मुताबिक मोहित की हालत फिलहाल पहले से बेहतर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...