कुशीनगर, मई 17 -- कुबेरस्थान। तेज आंधी के साथ आई बारिश के दौरान छत पर आकाशीय बिजली गिरने से अन्हारीबारी गांव निवासी रामायण सिंह के मकान का छत फट गया और घर में लगे बिजली के सभी उपकरण जलकर राख हो गए। बारिश के साथ ओले भी पड़े और तेज गरज और तड़क के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी। अन्हारीबारी गांव निवासी रामायण सिंह के घर के सभी सदस्य घर पर मौजूद थे और घर के दरवाजे पर खड़े होकर बारिश के साथ अधिक संख्या में जमीन पर गिर रहे ओले को देख रहे थे। तब तक यकायक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उनके छत पर गिरी। इसकी आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य अवाक हो गए और भागे कर घर की छत पर पहुंचे तो देखा कि छत फट गई है और घर में लगे बिजली के सभी उपकरण जलकर राख हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...