सहारनपुर, मई 5 -- गंगोह। आकाशीय बिजली गिरने से मौहल्ला कुरैशियान चुंगी शाहविलायत पर रखा 400 केवी का ट्रांसर्मर फुंक गया। मौहल्ला शाहविलायत व मेन रोड की बिजली गुल होने के साथ ही कई घरों में लगे घरेलू विधुत उपकरण भी जल गयें। वार्ड सभासद दानिश कुरैशी ने सवेरा होते ही बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया और दैवीय आपदा के बारे बताया। मौके पर पहुंचे अवर अभियन्ता राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर तीन नम्बर फीडर से सम्बद्ध उक्त फूंके ट्रांसफार्मर के बारे विभागीय अधिकारियों से बात की। जेई राजकुमार ने सभासद दानिश व मौहल्ले के तमाम लोगों को आगामी 24 घंटे के भीतर ही फूंके ट्रªांस्फार्मर को बदलवाने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...