गंगापार, जून 15 -- शनिवार आधी रात बारा तहसील अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में प्रकृति का कहर जमकर बरसा। देर रात तेज आंधी और बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने बारा एवं शंकरगढ़ में कुल पांच जिंदगियों को निगल लिया। बारा के सोनबरसा गांव में पति, पत्नी और दो बच्चों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं शंकरगढ़ क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक युवक की मौत हुई है एवं उसकी पत्नी झुलस गई। हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम पसरा है। बारा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के हल्ला बोल मजरे में मुसहर समुदाय का वीरेंद्र बनवासी अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहा था। रात करीब 12 बजे अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने झोपड़ी को चपेट में ले लिया। इस हादसे में 35 वर्षीय वीरेंद्र बनवासी पुत्र छोटेलाल उसकी पत्नी 32 वर्षीय पार्वती, बेटी तीन वर्षीय राधा और दूसरी पुत्...