शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- तिलहर। आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस की मौत हो गई। ग्रामीण ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देखकर मुआवजे की मांग की। धनकपुर गांव निवासी विश्राम यादव की दुधारू दो भैंस घर के सामने पेड़ के नीचे बंधी हुई थी। सोमवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आकर उनकी दोनों भैंस मर गई। उन्होंने बताया कि लगभग 80 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। जानवरों की मौत पर विश्राम एवं उसके परिजन दुखी है। नायब तहसीलदार मनु माथुर ने बताया कि लेखपाल को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं जो भी सरकारी सहायता बनेगी वह दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...