सहारनपुर, जुलाई 23 -- देवबंद बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के चलते मजनूवाला रोड स्थित एक ट्रांसफार्मर फूंक गया। वहीं बिजलीघर में तीन नबंर के फीडर में फाल्ट होने के चलते सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोगों को पेयजलापूर्ति को भी तरसना पड़ा। बुधवार को 90 एमएम बारिश के साथ सुबह केसमय आकाशीय बिजली गिरने से मजनूवाला रोड स्थित 400 एमएम का ट्रांसफार्मर फूंक जाने से मजनूवाला रोड की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं सांपला रोड स्थित बिजलीघर में भी फाल्ट होने के चलते सात घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोगों के इंवर्टर भी जवाब दे गए। इतना ही नहीं पेयजला पूर्ति को भी लोग तरस गए। वहीं बारिश से मौसम भले ही खुश्ग्वार हो गया हो लेकिन बारिश के दौरान निचले क्षेत्रों में में पानी भी जमा रहा। हालांकि जुलाई माह से अब तक जहां 386 एमएम बारिश हुई ह...