गंगापार, जुलाई 16 -- घर पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से घर के छत में दरारें आ गयी। घर के अंदर भोजन के लिए बैठे चाचा व भतीजी तेज आवाज से बेहोश हो गये। घर के प्रायः सभी विद्युत उपकरण जलकर ध्वस्त हो गये। क्षेत्र के मसौली ग्राम पंचायत के ढिलिया गांव निवासी मोहनलाल यादव के मकान पर देर रात अचानक बिजली गिरी। आकाशीय बिजली के तेज आवाज से परिजनों के साथ घर के अंदर भोजन के दौरान मोहनलाल व उनकी भतीजी ज्योति लगभग दो घंटे तक बेहोश रहे। घर के जनरेटर, पंखे, ट्रांसफॉर्मर सहित सभी विद्युत उपकरण ध्वस्त हो गये। दरवाजे बंधी बकरी भी काफी देर तक तड़पती रहे। घर के छत में जगह जगह दरारें और छेद हो गये। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...