प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के पूरे अनुरुद्ध निवासी लल्ला यादव के पक्के घर पर गुरुवार शाम करीब चार बजे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरते ही छत के कमरे में आग लग गई। कमरे में रखी सूखी लकड़ी में आग लगी तो आग की लपटें तेजी बाहर की तरफ निकलने लगी। यह देख घर के लोगों में अफरातफरी मच गई। घर के लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने लगे। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड पहुंची ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग को काबू किया। समय से आग बुझने से घर का भारी नुकसान होने से बच गया। आकाशीय बिजली गिरने से घर की छत में दरार आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...