बरेली, मई 25 -- बहेड़ी। तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली एक परिवार पर आफत बनकर गिरी। बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी मौत पर तहसील की टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया। रविवार की सुबह करीब 9 बजे तेज बारिश के दौरान सकरस गांव में आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे एक दुखद घटना घट गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से एक 40 वर्षोय व्यक्ति राजेन्द्र पुत्र मदन लाल श्रीवास्तव की मौत हो गई। जिससे उसके घर मे दुख का पहाड़ टूट गया। राजेंद्र किसी कार्य से खेत की तरफ गया हुआ था तभी तेज बारिश के साथ वहां बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोग उसकी तरफ को मदद को दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रशासन की तरफ से भी घटना का जायज़ा लिया गया। परिजनों द्वारा अन्य विधिक प्रक्रिया जारी है। घटना...