मुजफ्फर नगर, मई 23 -- कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से उपकरण फूंक गए,जिससे लोगों का हजारों का सामान जलकर राख हो गया। जगत कालोनी निवासी हरीश के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी,जिसमे कमरे में रखा इन्वर्टर जलकर राख हो गया। बिजली गिरने के दौरान हुई तेज गडगडाहट से क्षेत्र के लोगों में दहशत हो गई। दूसरी घटना तीरथ कालोनी में हुई तहां पर बिजली पानी की टंकी पर गिरी,जिससे टंकी जलकर राख हो गई। तीसरी घटना बिददीवाडा बाजार काजियान मोहल्ले में हुई। जहां पर आकाशीय बिजली एक टॉवर पर गिरी जिससे टॉवर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालकि इन घटनाओं में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...