देवरिया, मई 1 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मकान के भीतर जंगले के समीप बैठा एक युवक आकाशीय बिजली के चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। युवक की हालत गंभीर बताई जाती है। गौरीबाजार के करमेल निवासी विजय निषाद (28) पुत्र स्व. धूपनाथ निषाद गुरुवार सुबह मौसम खराब होने पर घर के अंदर जंगले के समीप बैठा था। सुबह नौ बजे के करीब गरज बरस के साथ बूंदाबांदी हो रही थी, तभी वह आकाशीय बिजली के चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। युवक की हालत गंभीर बताई जाती है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...