चित्रकूट, मई 23 -- चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना क्षेत्र के घुरेटहा में आंधी व बारिश के दौरान छत पर पड़े गेंहू को भींगने से बचाने के लिए पन्नी डालने पहुंचा युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घुरेहटा गांव निवासी शिवभजन का 32 वर्षीय बेटा रामबदन बुधवार की रात में खाना खाकर परिवार सहित सो रहा था। आधी रात के बाद करीब दो बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरु हो गई। उस दौरान आसमान में बिजली कड़क रही थी। घर की छत पर गेहूं पड़ा था। जिसे भींगने से बचाने के लिए रामबदन छत में चढ़कर पन्नी डालने गया। इस दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई राममिलन ने बताया कि आंधी की वजह से रास्ते में काफी पेड़ टूट गए थे। जिसके चलते एंबुले...