देहरादून, मई 1 -- देहरादून। आकाशवाणी की ओर से पहली बार चारधाम यात्रा का सजीव प्रसारण किया जा रहा है। चारधाम यात्रा कवरेज टीम के नोडल अधिकारी विनोद कुमार और सहायक निदेशक कार्यक्रम अभिनय श्रीवास्तव ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण 29 अप्रैल से राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया। आकाशवाणी देहरादून केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख मंजुला नेगी ने बताया कि यह आकाशवाणी देहरादून के लिए एक ऐतिहासिक अवसर था कि पहली बार चारधाम के कपाट खुलने का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने का सीधा आंखों देखा हाल सफलतापूर्वक प्रसारित किया जा चुका है। जबकि दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर आकाशवाणी से सजीव प्रसारण किया जाएगा। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर चार मई को भी लाइव प्रसारण किया ज...