भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में लगने वाली तिलकामांझी की प्रतिमा आकार लेने लगी है। मंगलवार को विवि गेस्ट हाउस में निर्माण समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने की। इस दौरान वीडियो कॉल के जरिए प्रतिमा निर्माण कर रहे कलाकार ने प्रतिमा का स्वरूप दिखाया। सभी ने प्रतिमा को काफी आकर्षक बताया। वहीं प्रतिमा अनावरण कराने के लिए भारत की राष्ट्रपति को बुलाने पर प्रक्रिया चल रही है। बैठक में एमएलसी डॉ. संजीव कुमार सिंह, समिति के महासचिव व सिंडीकेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा, कोषाध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर डोकानिया, डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे, सज्जन किशोरपुरिया सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...