मधुबनी, सितम्बर 9 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। कुपोषण और एनीमिया जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए बिहार सरकार और ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन ने मिलकर एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसका नाम है 'आकांक्षी पोषण कार्यक्रम। सोमवार को झंझारपुर के सम्राट अशोक भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में इस महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ झंझारपुर के एसडीओ कुमार गौरव, सीडीपीओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम एक बहुआयामी दृष्टिकोण पर आधारित है, जिसमें निवारक और प्रबंधन दोनों पहलुओं पर जोर दिया गया है। कार्यक्रम के तहत, कुपोषित बच्चों और माताओं को विशेष पोषण पूरक प्रदान किए जाएंगे ताकि उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही, एनीमिया की रोकथाम के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। विद्यालय जाने वाले...