आगरा, जुलाई 28 -- शासन के नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में सम्पूर्णता अभियान में आकांक्षा हाट के छह दिवसीय कार्यक्रम सोमवार से ब्लाक में शुरू हुए। इस मौके पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के माध्यम से शासन के अंतिम छोर तक प्रभावी सेवाएं पहुंचाने, विकास की गति बढ़ाने एवं प्रमुख सामाजिक संकेतकों में सुधार लाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने की जानकारी दी। अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा ने फीता काट कर छह दिवसीय कार्यक्रम में मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार ने विकास आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम का फैसला लिया है। हमारी सरकार बिना किसी भेद भाव के योजनाओं का लाभ दे रहीं है। हमारी सरकार घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य संत...