गाजीपुर, दिसम्बर 15 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की ओर से मानक इंस्पायर अवार्ड के लिए शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज (समता) सादात के कक्षा 11 की छात्रा आकांक्षा यादव का चयन हुआ है। विज्ञान शिक्षक मयंक सिंह के मार्गदर्शन में हुए इस चयन के बाद छात्रा के खाते में दस हजार रुपये भेजे गए हैं। आकांक्षा यादव का चयन उनके 'मल्टी फीचर वॉकिंग स्टिक' प्रोजेक्ट के लिए हुआ है। यह वॉकिंग स्टिक दृष्टिहीन और बुजुर्ग दोनों लोगों के लिए चलने-फिरने में सहायक और उपयोगी साबित होगी, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी गतिशीलता उम्र या अन्य कारणों से प्रभावित होती है। प्रबंधक सभाजीत सिंह ने सोमवार को आकांक्षा को मेडल और नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह यादव और विज्ञान शिक्षक मयंक सिंह ने बताया कि इंस्पायर मानक ...