दरभंगा, जनवरी 21 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। बिहार सरकार के शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव बुधवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे। कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने भरोसा दिलाया कि सरकार के सभी आदेशों-निर्देशों को पालन करने में विश्वविद्यालय कोई कोताही नहीं करेगा। डिजिटल प्लेटफार्म समर्थ पोर्टल की प्रासंगिकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम के सिलसिले में सचिव विवि आये थे। उन्होंने कुलपति प्रो. पांडेय से इसके अलावा शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ी सभी जानकारियां ली। कुलपति ने भी विवि की प्रत्येक गतिविधि से उन्हें अवगत कराया। कुलपति कार्यालय कक्ष में उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इसी क्रम में विवि मुख्यालय के दरबार हॉल में समर्थ पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मौके पर पट...