गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- गाजियाबाद। माहेश्वरी समाज एवं महिला संगठन ने सोमवार को नवयुग मार्केट धूमधाम से सातुड़ी तीज उत्सव का आयोजन किया। भगवान महेश की पूजा वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों पर महिलाओं एवं बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। तीज क्वीन का प्रथम पुरस्कार आकांक्षा माहेश्वरी, द्वितीय पूजा मालपानी एवं तृतीय वंदना राठी को मिला। मीडिया प्रभारी विनीत राठी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रूपाली भट्टर एवं विशिष्ट अतिथि पूजा गोदानी, संरक्षिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश रहीं। सारिका तापरिया एवं मेघा चांडक ने मंच संचालन किया। माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष कुसुम करवा, उपाध्यक्ष ममता माहेश्वरी, सचिव उमा लखोटिया, संरक्षिका डॉ. संगीता भट्टर, संरक्षिका बीना चौधरी, सुधा करनानी, मीनाक्षी जाजू, रेणु सारदा, सरि...