दरभंगा, जून 22 -- दरभंगा। विश्व संगीत दिवस 2025 के अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गई। इन सात दिनों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में देश के विभिन्न भागों के विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला के समापन समारोह में ग्वालियर घराने के प्रसिद्ध गायक एवं गुरु पंडित समीर भालेराव आकर्षण का केंद्र रहे। पंडित भालेराव ने अपनी आरंभिक शिक्षा अपने पिता पं. प्रभाकर भालेराव से प्राप्त की जो ग्वालियर घराने के प्रसिद्ध एवं विद्वान संगीतज्ञ राजाभैया पूंछ वाले के प्रमुख शिष्य थे। इसी परंपरा में पं. समीर भाले राव ने अपनी शिक्षा प्राप्त की और पं. गंगाधर राव तैलंग तथा पं. अजय पोहनकर से अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया। स्थापित संगीतज्ञों में शामिल पं. भाल...