एटा, अगस्त 6 -- महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को विकास भवन परिसर में तीन दिवसीय हस्तनिर्मित उत्पादों के विक्रय स्टॉल एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र के साथ राखी स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में महिला समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की खरीदारी करें। दौरान डीसी एनआरएलएम प्रभु दयाल, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह सहित विभिन्न विकास खंडों से आई स्वय...