वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रेमचंद सभागार में बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों को आकर्षक पैकेज उपलब्ध कराने के लिए बैंक ऑफ इंडिया से एमओयू हुआ। डीआरएम आशीष जैन की मौजूदगी में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह और बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक सुवेंदु कुमार बेहरा, आंचलिक प्रबंधक शशिकांत प्रसाद तथा उप आंचलिक प्रबंधक मनोज कुमार ने इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया। इस दौरान डीआरएम ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) अपने कर्मचारियों को अधिकतम लाभ पहुंचाने और उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। कर्मचारी बैंक ऑफ इंडिया के गवर्मेंट सैलरी एकाउंट फॉर पूर्वोत्तर रेलवे एम्पलाइज की सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक समझें और अपने भविष्य की वित्तीय आवश्यकता...