प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- हथिगवां। बाबा हौदेश्वरनाथ मंदिर पर चल रहे सावन मेले के समापन पर रविवार की रात कमेटी की ओर से जागरण आयोजित किया गया। इसमें कलाकारों ने गीत, नृत्य, भजन के साथ ही भगवान शिव और पार्वती की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मेला प्रबंधक जुगनू विश्वकर्मा ने भगवान शिव का पूजन करके किया। पूरी रात चले जागरण में भगवान शिव, पार्वती के साथ ही राधा कृष्ण, सुदामा, बजरंगी बली की आकर्षक झांकियां निकाली गईं। इस मौके पर पुजारी विजय शंकर गिरी, दंडी स्वामी, आचार्य मोहित मिश्रा, अनिल मौर्य, मनीष कुमार पांडेय, धीरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...