भागलपुर, जुलाई 15 -- सुल्तानगंज। बंगाल के कांवरिया पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारी भरकम आकर्षक कांवर लेकर बाबाधाम जा रहे हैं। कोलकाता के गार्डनरीच के 24 कांवरिया शिव पार्वती की प्रतिमा के साथ कांवर लेकर बाबाधाम जा रहे हैं। कांवरियों ने कहा कि तीन वर्षों से भगवान शिव की प्रतिमा बनाकर चलते हैं। वही आकाश साह ने बताया कि पालकी कांवड़ बनाने में लगभग डेढ़ लाख रुपये लागत आई है। प्रतिमा में भगवान शिव पार्वती के साथ नंदी और माता पार्वती की सवारी शेर की प्रतिमा भी है। वहीं हावड़ा फकीर बगान से आए शिवेश्वर मंडली ग्रुप के 70 कांवरियों का जत्था एक एक क्विंटल के दो कांवर लेकर देवघर रवाना हुए। जत्थे में साथ चल रहे विकास छैला, रवि सोनकर आदि ने बताया कि हमलोग 20 वर्षों से लगातार देवघर जा रहे हैं। हमलोगों को बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा है। हमलोग भजन कीर्तन...