रामगढ़, मई 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला चौक कलाली मोड़ में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार और हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के अंतिम दिन पूजा कमेटी की ओर से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। द ग्रेट म्यूजिकल ग्रुप रामगढ़ के कलाकारों ने मनमोहक जागरण प्रस्तुत किया। जागरण का उदघाटन मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव हेमलाल महतो और यज्ञ के मुख्य यजमान संजय केशरी, सतीश सिंह, राजू चौहान, दुर्गा चौहान, बिगु चौहान, बब्लु साव, महेंद्र चौहान, रामकेशर चौहान ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर और फिता काट कर किया। मौके पर हेमलाल महतो ने कहा कि भगवान की नियमित पूजा, अराधना व उनका ध्यान करने से घर में सुख, शांति और समृद्धी बनी रहती है। जागरण का शुभारंभ ग्रुप के सिद्धार्थ कुमार गणेश ने भगवान गणेश की वंदना आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी....