अमरोहा, सितम्बर 22 -- अमरोहा। सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। देवी भक्त व्रत रखकर माता रानी की पूजा अर्चना करेंगे। नियम संयम से रहते हुए माता रानी का ध्यान करेंगे। घर और मंदिरों में कलश स्थापना की जाएगी। माता रानी की चौकी सजाई जाएगी। पहले दिन मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाएगी। देवी मंदिरों की साफ-सफाई से लेकर भव्य सजावट की गई है। बिजली की रोशनी से मंदिर जगमगा उठे हैं। देवी भक्त नवरात्र को लेकर उत्साहित हैं। उधर, बाजारों में भी चहल-पहल लौट आई है। खरीदारी से बाजार गुलजार नजर आए। इस बार शारदीय नवरात्र दस दिन के हैं। दो अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी। सोमवार को पहला नवरात्र है। सुबह घर व मंदिरों में घट स्थापना के बाद अखंड ज्योति जलाई जाएगी। साथ ही मां दुर्गा का श्रृंगार कर उन्हें चोला अर्पण किया जाएगा। इसके बाद द...