हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस। सार्वजनिक धार्मिक सभा के बैनर तले शहर में चल रहे रामलीला महोत्सव के तहत मंगलवार को शहर के रामलीला मैदान स्थित बाड़े में सुबह रासलीला में भक्तमती मीराबाई की कृष्ण भक्ति और शाम को रामलीला में भरत मिलाप लीला का बड़ा हुआ सुंदर मंचन हुआ है। वृंदावन की प्रसिद्ध श्रीराधा रमण लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा बड़ा ही सुंदर मंचन किया गया। लीला को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। देर रात तक पंडाल में भक्ति की बयार बही। वृंदावन की श्रीराधा रमण लीला संस्थान के संचालक स्वामी दामोदर शर्मा के निर्देशन में मंगलवार की रात को रामलीला में भरत मिलाप लीला का मंचन करते हुए कलाकारों ने दिखाया कि प्रभु श्रीराम के वनवास जाने के बाद राजा दशरथ ने प्राण त्याग दिए। गुरु वशिष्ठ के द्वारा सेवक को कैकई पुर भेजा। वहां से भरत शत्रुध्न को बुलाया ...