गंगापार, सितम्बर 13 -- शनिवार को शंकरगढ़ थाने में आयोजित समाधान दिवस पर कुल पांच मामले दर्ज हुए, जिनमें चार जमीनी विवाद और एक पुलिस संबंधी मामला शामिल था। इनमें से दो जमीनी विवाद और एक पुलिस संबंधित प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ यशपाल सिंह ने बताया कि शेष दो राजस्व मामलों के लिए टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कार्यक्रम में क्षेत्रीय लेखपाल, पुलिसकर्मी सहित उपनिरीक्षक मानवेंद्र सिंह, शिवकुमार यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...