चतरा, अप्रैल 17 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक एवं गांधी चौक सहित आसपास की सड़कों पर कई छोटी-बड़ी वाहनों के लगे रहने के कारण लोगों को परेशानी होती है। सड़कों पर गाड़ियां नहीं लगाने या फ़िर पालतू जानवरों को नहीं बांधने का निर्देश पूर्व में भी दिया गया है। और ख़ास कर तब लोगों को ज्यादा परेशानी होती है, जब पत्थलगड्डा के साप्ताहिक बाजार में दूर- दूर से लोग सप्ताह में दो दिन अपने जरूरत की सामग्री एवं खाद्य पदार्थों की खरीदारी करने पहुंचते हैं। ऐसे में कभी- कभी लोग जाम का भी सामना करते हैं। वहीं आए दिन सड़कों पर वाहनों के लगे रहने के कारण सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। कई बार गलत तरीके से सड़कों पर वाहन लगाने एवं वाहन चलाने में कई लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। कई लोगों ने मौत के मुंह में जाने से बच गए हैं। ह...