बलरामपुर, मई 20 -- जरवा, संवाददाता। विकास खंड गैंसड़ी के ग्राम पिपरी लौकी खुर्द में स्थित तुलसीपुर ग्रामीण के कोयलाबास फीडर का एक ट्रांसफार्मर आजकल ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। सोमवार रात ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलने लगा। उससे निकलने वाली चिंगारी से लोगों में भगदड़ मच गई। यह ट्रांसफार्मर जमीन से मात्र करीब दो फुट की ऊंचाई पर एक किराना दुकान के सामने रखा हुआ है। यहां लोगों की आवाजाही हर समय बनी रहती है। यह ट्रांसफार्मर राहगीरों, बच्चों, बुजुर्गों और दुकानदारों के लिए एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। सोमवार रात करीब नौ बजे इस ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी और आग निकलने लगी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों को अपने घर और दुकानों के सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी। इस घ...