हापुड़, जून 24 -- भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा रजत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार की अल सुबह भव्य प्रभात फेरी बालाजी मंदिर कांति की धर्मशाला से प्रारंभ होकर, कृष्णा नगर, शक्तिनगर, भगवान पुरी, पन्ना पुरी, गढ़ रोड होते हुए नवज्योति कालोनी में विश्राम हुई। आए जगन्नाथ भगवान, हरिपुर धाम, जगन्नाथ के भक्तों की जब टोली निकलेगी, जगन्नाथ जय जगन्नाथ की मुख से बोली निकलेगी आदि भजनों से वातावरण भक्तिमय हो रहा था। मंगलवार की शाम लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित श्रीराधा नाम संकीर्तन में गाजियाबाद से पधारे भक्त माली नवनीत प्रिय दास जी ने राधारानी के भजनों के साथ-साथ उनकी महिमा का बहुत सुंदर वर्णन किया। जिसे सुनकर सारै भक्त नाचने को मजबूर हो गए। बुधवार की सुबह प्रभात फेरी सनातन धर्म से प्रारंभ होकर , मंशा देवी मंदिर, तहसील च...