देहरादून, मई 15 -- देहरादून। उत्तराखंड एससी एसटी इम्प्लाईज फैडरेशन ने आउटसोर्स भर्ती में भी आरक्षण का लाभ देने की मांग की। अध्यक्ष करमराम ने कहा कि उपनल की भर्ती में भी आरक्षण लागू नहीं किया जा रहा है। ऐसे में यदि भविष्य में उपनल कर्मियों को नियमित किया जाता है, तो इससे एससी एसटी वर्ग के युवाओं को बड़ा नुकसान होगा। ऐसे में संविदा, आउटसोर्स भर्ती में भी आरक्षण लागू किया जाए। कहा कि विभागों में एक के बाद एक आउटसोर्स से हजारों की संख्या में कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। ऐसे कर्मचारियों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई है। अब इन कर्मचारियों को नियमित किए जाने को लेकर दबाव बढ़ रहा है। अब यही कर्मचारी नियमित होते हैं, तो इससे आरक्षित वर्ग के युवाओं के पदों पर भी लोग नियमित हो जाएंगे। ऐसे में सरकार संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण में इस प...