लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने आउटसोर्स निगम के गठन का विरोध किया है। संगठन के महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि आउटसोर्स निगम का गठन कर सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार द्वारा कम पैसों में ही अधिक कार्य कराया जाएगा। इससे न केवल आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण व उत्पीड़न में वृद्धि होगी, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए भी एक चिंता का विषय है, जिसका असर शिक्षा पर भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार को प्रदेश के युवाओं की चिंता है, तो निश्चित तौर पर किसी निगम का गठन करने से अच्छा संबंधित विभागों की नीतियों जैसे मास्टररोल आदि के तहत कर्मचारियों को समायोजित कर उनके वेतन का भुगतान कराया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...