लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मध्यांचल प्रबंधन की ओर से 19 जनपदों में निर्धारित से अधिक समय तक कार्य करने के बावजूद आउटसोर्स कर्मचारियों के अक्तूबर के वेतन में मनमानी तरीके से कटौती की गई है। हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों को लेकर मानक समिति की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। इन समस्याओं का समाधान 26 नवंबर तक नहीं किया गया तो कर्मचारी शक्ति भवन पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। यह चेतावनी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ ने प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिला मुख्यालयों पर आयोजित पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन के ध्यानाकर्षण कार्यक्रम में दी। संगठन ने एमडी कार्यालय पर ध्यानाकर्षण विरोध प्रदर्शन करते हुए कई अन्य मुद्दों को भी उठाया। संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्टिकल व्यवस्था लागू किए जा...